Chinnamasta Jayanti 2024 Date: छिन्नमस्ता जयंती 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और छिन्नमस्ता जयंती की कथा
21 मई 2024
छिन्नमस्ता जयंती 2024 शुभ मुहूर्त (Chinnamasta Jayanti 2024 Shubh Muhurat)
चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - शाम 05 बजकर 39 मिनट से (21 मई 2024)
चतुर्दशी तिथि समाप्त - अगले दिन शाम 6 बजकर 47 मिनट तक (22 मई 2024)
ये भी पढ़ें- Narasimha Jayanti Significance: जानिए क्या है नरसिंह जयंती का महत्व
शास्त्रों के अनुसार एक दिन मां पार्वती अपनी सहायिकाओं जया और विजया, जिन्हें डाकिनी और वर्णिनी के नाम से भी जाना जाता है, उनके साथ मंदाकिनी नदी में स्नान करने गईं। स्नान के बाद कामोत्तेजना के कारण मां पार्वती का रंग काला पड़ गया।
उसी समय उनकी सहायिकाओं ने अत्यधिक भूख के कारण उनसे भोजन के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रार्थना की और विनती करते हुए कहा कि, “हे ब्रह्मांड की माता, हम भूख से बहुत परेशान हैं! हमें भोजन दो ताकि हम संतुष्ट हो सकें, हे दयालु, वरदान देने वालीं और इच्छाओं को पूरा करने वालीं हम पर दया करो।
अपने भक्तों की इस सच्ची प्रार्थना को सुनकर, दयालु देवी मां मुस्कुराईं और अपने नाखूनों से उन्होंने अपना सिर काट दिया। जैसे ही उन्होंने अपना सिर काटा, उनका सिर उनके बाएं हाथ की हथेली पर गिर गया।
तब उनके गले से तीन रक्त धाराएं निकलीं; रक्त की बायीं और दायीं धाराएं क्रमशः उनकी दोनों सहायिकाओं के मुंह में गिरीं और बीच की रक्तधारा उनके अपने मुंह में गिरी। अपने स्वयं के सिर को काटकर अपने भक्तों को भोजन देने के लिए आत्म-बलिदान के कार्य के बाद मां पार्वती को मां छिन्नमस्ता के रूप में पूजा जाने लगा।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know