Raksha Bandhan Ki Vidhi: रक्षाबंधन पर इस विधि से बाधें अपने भाई को राखी, आप दोनों के बीच जीवनभर बना रहेगा प्यार
Raksha Bandhan Ki Vidhi |
Raksha Bandhan Ki Vidhi: रक्षाबंधन का पर्व (Raksha Bandhan Festival) भाई बहन के प्यार का एक बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। इस दिन सभी बहने अपने भाई को राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा वचन लेती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि राखी बांधने की सही विधि (Rakhi Bandhne Ki Sahi Vidhi) क्या है। अगर नहीं तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं रक्षाबंधन पर राखी बांधने की क्या है सही विधि।
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Importance: जानिए क्या है रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन पर राखी बांधने की संपूर्ण विधि (Raksha Bandhan Par Rakhi Bandhane Ki Sampurn Vidhi)
1. रक्षाबंधन के दिन सबसे पहले भाई और बहन को सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर लेना चाहिए।
2. इसके बाद बहन एक चांदी या स्टील की थाली में रोली, चंदन, अक्षत राखी, मिठाई, घी का दीपक और पानी वाला नारियल लें। जिसके चारो तरफ रोली बंधी हुई हो।
3. इसके बाद रक्षाबंधन की इस थाली में घी का दीपक प्रज्वलित करें और फिर सबसे पहले अपने ईष्ट देव की पूजा करके उनकी आरती करें।
4. आरती करने के बाद अपने ईष्ट को राखी अर्पित करें। इसके बाद एक चौक बनाए और अपने भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके बैठा एक लकड़ी के पटरे पर बैठा दें।
5. इसके बाद भाई अपने सिर पर कोई रुमाल या फिर साफ वस्त्र रख ले।
ये भी पढ़ें- When is Raksha Bandhan in 2024: रक्षाबंधन 2024 में कब है, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और रक्षाबंधन की कथा
6.इसके बाद भाई को रोली और चंदन का तिलक करें और फिर उस तिलक पर अक्षत लगाएं।
7. भाई को तिलक करने के बाद उसकी दाहिनी कलाई पर राखी बांधें।
8.जब आप अपने भाई को राखी बांध रही हों तो इस मंत्र को अवश्य बोलें। येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः|तेन त्वां मनुबध्नामि, रक्षंमाचल माचल ||
9. इसके बाद अपने भाई की आरती उतारकर उसे मिठाई खिलाएं और भगवान से उनकी लंबी आयु के लिए प्रार्थना करें।
10. इसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार स्वरूप कुछ अवश्य दे और अपनी बहन के पैर अवश्य छुए।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know