Header Ads

Raksha Bandhan 2025 Mein Kab Hai: रक्षाबंधन 2025 में कब है, जानिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और रक्षाबंधन की कथा

raksha bandhan 2025 mein kab hai raksha bandhan 2025 muhurat time raksha bandhan story
Raksha Bandhan 2025 Mein Kab Hai

Raksha Bandhan 2025 Mein Kab Hai: 
रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) के मनाया जाता है। यह त्योहार भाई बहन के अटूट प्रेम के बंधन का प्रतीक माना जाता है। इस बहने अपने भाई को राखी बांधकर उनसे अपनी रक्षा का वचन लेती है। वहीं भाई भी अपने दायित्वों का पालन करते हुए अपनी बहन को उनकी हर प्रकार से रक्षा का वचन देते हैं तो चलिए जानते हैं साल 2025 में कब है रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2025 Kab Hai),  रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat) और रक्षाबंधन की कथा (Raksha Bandhan Story)

ये भी पढ़ें- Varalaxmi Vratham Puja Vidhi: यहां जानें वरलक्ष्मी व्रत की संपूर्ण पूजा विधि


रक्षाबंधन 2025 तिथि (Raksha Bandhan 2025 Tithi)

9 अगस्त 2025

रक्षाबंधन 2025 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त (Raksha Bandhan 2025 Shubh Muhburat)

रक्षाबंधन अनुष्ठान का समय -  सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक (9 अगस्त 2025)

रक्षाबंधन के दिन भद्रा सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी

पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ -  दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से  (8 अगस्त 2025)

पूर्णिमा तिथि समाप्त - अगले दिन दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक  (8 अगस्त 2025)


ये भी पढ़ें- Varalakshmi Vratham Importance: जानिए क्या है वरलक्ष्मी व्रत का महत्व

रक्षाबंधन की कथा (Raksha Bandhan Story)

रक्षाबंधन से जुड़ी प्रसिद्ध कहानियों में से एक महाकाव्य महाभारत से है। भगवान विष्णु के अवतार भगवान कृष्ण, पांडव भाइयों की पत्नी द्रौपदी को हमेशा अपना मित्र मानते थे। एक बार, भगवान कृष्ण को पांडव भाइयों द्वारा आयोजित एक समारोह में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। 

इस अवसर पर, कृष्ण के दूर के रिश्तेदार शिशुपाल ने कृष्ण का अपमान करना शुरू कर दिया। काफी देर तक धैर्य रखने के बाद भगवान श्रीकृष्ण ने अपना सुदर्शन चक्र निकाला और शिशुपाल का सिर धड़ से अलग कर दिया। 

लेकिन इससे भगवान कृष्ण की उंगली कट गई और खून बहने लगा तब यह देख द्रौपदी ने तुरंत अपनी साड़ी से कपड़े का एक टुकड़ा फाड़ा और कटे हुए स्थान पर पट्टी बांध दी। भगवान कृष्ण इस प्रेमपूर्ण कृत्य पर मुस्कुराए और वादा किया कि वह इस कृतज्ञता का बदला तब चुकाएंगे जब उन्हें उनकी मदद की आवश्यकता होगी। 

इसके बाद जुए के दौरान पांडव भाइयों ने अपनी संपत्ति, राज्य और पत्नी को खो दिया। जब द्रौपदी को कौरव भाइयों द्वारा दरबार में अपमानित किया गया और निर्वस्त्र किया गया तब उन्होंने भगवान कृष्ण से मदद मांगी और द्रौपदी की विनती सुनकर भगवान कृष्ण ने उनकी रक्षा की और उनका चीर हरण होने से बचाया

Related Post:

Raksha Bandhan 2025 Mein Kab Hai

Raksha Bandhan 2025 Date

Raksha Bandhan 2025 Date in India

Raksha Bandhan 2025 in India Calendar

Raksha Bandhan 2025 Muhurat

Raksha Bandhan 2025 Time

Raksha Bandhan 2025 in Hindi

2025 Me Raksha Bandhan Kab Hai

Raksha Bandhan Date 2025

2025 Ka Raksha Bandhan

2025 Raksha Bandhan Date

When is Raksha Bandhan in 2025

Raksha Bandhan 2026 Date



कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.