Narmada Jayanti 2025 Kitni Tarikh Ko Hai: नर्मदा जयंती 2025 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और नर्मदा जयंती की कथा
Narmada Jayanti 2025 Kitni Tarikh Ko Hai
Narmada Jayanti 2025 Kitni Tarikh Ko Hai: माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जंयती (Narmada Jayanti) मनाई जाती है। इस दिन मां नर्मदा की विधिवत पूजा करने और नर्मदा नदी में स्नान करने से मनुष्य को अपने जीवन के सभी पापों से मुक्ति मिलती है। क्योंकि भगवान शिव (Lord Shiva) ने खुद ही माता नर्मदा को देवताओं के पाप धोने का वरदान दिया था। इसलिए इस दिन विशेष रूप से मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की जाती है तो चलिए जानते हैं नर्मदा जयंती 2025 में कब है (Narmada Jayanti 2025 Mein kab Hai), नर्मदा जयंती 2025 का शुभ मुहूर्त (Narmada Jayanti 2025 Shubh Muhurat) और नर्मदा जयंती की कथा (Narmada Jayanti Story)
नर्मदा जयंती 2025 तिथि (Narmada Jayanti 2025 Tithi)
4 फरवरी 2025
नर्मदा जयंती 2025 का शुभ मुहूर्त (Narmada Jayanti 2025 Shubh Muhurat)
सप्तमी तिथि प्रारम्भ - सुबह 4 बजकर 37 मिनट से (4 फरवरी 2025)
सप्तमी तिथि समाप्त - अगले दिन रात 2 बजकर 30 मिनट तक (5 फरवरी 2025)
नर्मदा जयंती की कथा (Narmada Jayanti Story)
नर्मदा जयंती को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। जिसमें से एक कथा के अनुसार एक बार भगवान ब्रह्मा ने अपने आंसू बहाए, जिससे नर्मदा और ब्रह्मपुत्र नदियों का जन्म हुआ।
वहीं एक और कथा के अनुसार जब एक बार जब भगवान शिव गहरे ध्यान में थे। उस समय उनका पसीना एकत्र हुआ और बाद में नर्मदा नदी के रूप में प्रवाहित हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know