Header Ads

Sawan Somvar 2024: सावन के चौथ सोमवार को झण्डेवाला देवी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, लोगों ने बड़ी संख्या में किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक

Sawan Somvar 2024

Sawan Somvar 2024:
आज झण्डेवाला देवी मन्दिर में सावन मास के चौथे सोमवार को भगवान शंकर का रूद्राभिषेक किया गया। आज विशेष रूप से ऊपर व प्राचीन गुफा वाले शिवालय में भक्तों नें बडी श्रद्धा के साथ पूजन किया। 

ये भी पढ़ें- Sawan Somwar 2025 Start Date: सावन सोमवार 2025 में कब से शुरू हैं, जानिए शुभ मुहूर्त और सावन सोमवार की कथा


प्राचीन गुफा वाले शिवालय में केवल उन्हीं भक्तों द्वारा अभिषेक करवाया गया। जिन्होंनें इसकी पहले से बुकिंग की थी। ऊपर नए शिवालय में प्रात: से ही भक्त भारी संख्या मे शिवलिंग पर दूध व जल चढ़ा रहे थे और यह क्रम सारा दिन चलता रहा।


सावन मास के पहले सोमवार 22.7.24 से 19.8.24 अंतिम सोमवार तक प्रतिदिन गुफा वाले शिवालय में पांच बार रूद्राभिषेक किया जा रहा है। किंतू सोमवार को भगवान शंकर का दिन माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Sawan Somvar Puja Vidhi: जानिए कैसे करें सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा


इसलिए सोमवार का सावन में विशेष महत्व है,  भगवान शंकर भक्तों की सब मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.