Header Ads

Ganesh Chaturthi 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में धूमधाम से की गई भगवान गणेश की स्थापना

ganesh chaturthi 2024 lord ganesha sthapana with great pomp in jhandewalan devi mandir
Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024: प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मन्दिर (Jhandewalan Devi Temple) में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) कल यानी 07 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर गणेश चतुर्दशी (Ganesh Chaturdashi) तक मनाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Ganesh Visarjan Ki Vidhi: जानिए क्या है गणेश विसर्जन की संपूर्ण विधि


कल प्रात: 9-00 बजे मंदिर से प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई और प्रतिमा की विधिवत स्थापना प्रातः 10:00 बजे की गई। इसके बाद गणपति जी का विधिवत पूजन व आरती की गई। 

ये भी पढ़ें- Importance of Ganesh Visarjan: जानिए क्या है गणेश विसर्जन का महत्व


आरती के बाद सभी उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर में अब प्रतिदिन चार बार गणपति जी आरती व गणेश वंदना की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.