Header Ads

Radha Kund Snan 2024 Date and Time: राधा कुंड स्नान 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और क्या है अहोई अष्टमी पर राधा कुंड में स्नान को लेकर मान्यता

radha kund snan 2024 date and why radha kund snan importance in ahoi ashtami
Radha Kund Snan 2024 Date and Time

Radha Kund Snan 2024 Date and Time: अहोई अष्टमी का त्योहार (Ahoi Ashtami Festival) हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत सुहागन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए रखती है। इस दिन मथुरा में स्थित राधा कुंड में स्नान करना भी बहुत ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि अहोई अष्टमी पर यदि कोई दंपत्ति निर्जल व्रत रखकर अर्धरात्रि को राधा कुंड में स्नान कर ले तो उसे जल्द ही संतान की प्राप्ति हो जाती है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं राधा कुंड स्नान 2024 में कब है (Radha Kund Snan 2024 Mein Kab Hai), राधा कुंड स्नान का शुभ मुहूर्त और राधा कुंड स्नान का महत्व (Radha Kund Snan Shubh Muhurat and Radha Kund Snan Importance)



अहोई अष्टमी पर क्यों किया जाता है राधा कुंड में स्नान (Radha Kund Snan on Ahoi Ashtami)

गोवर्धन परिक्रमा के रास्ते में एक कुंड पड़ता है। जिसे राधा कुंड के नाम से जाना जाता है। इस कुंड को बहुत ही चमत्कारी माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अर्धरात्रि के समय अगर कोई नि : संतान दंपत्ति इस कुंड में स्नान कर ले तो उसे जल्द ही संतान की प्राप्ति हो जाती है। 

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन वैसे भी अहोई अष्टमी का व्रत किया जाता है। यह व्रत संतान की लंबी आयु के लिए किया जाता है। अहोई अष्टमी के दिन राधा कुंड में स्नान करना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। इसी कारण से इस दिन राधा कुंड में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ती है। 

अहोई अष्टमी पर राधा कुंड में स्नान का यह पर्व प्राचीन काल से मनाया जा रहा है। पुराणों के अनुसार राधा कुंड को बहुत ही चमत्कारी बताया गया है। माना जाता है कि इस दिन जो भी दंपत्ति निर्जल व्रत रखकर राधा कुंड में स्नान करते हैं, उन्हें उत्तम संतान की प्राप्ति अवश्य ही होती है। 

वहीं इसके अलावा जिन दंपत्तियों की संतान की इच्छा पूरी हो जाती है। वह भी अहोई अष्टमी पर अपनी संतान के साथ राधा रानी के दर्शनों के बाद राधा कुंड में स्नान अवश्य ही करते हैं। 

माना जाता है कि यह परंपरा द्वापर युग से इसी प्रकार से ही चली आ रही है। जो भी इस कुंड में स्नान करता है, उसे भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी का आशीर्वाद अवश्य ही प्राप्त होता है। इसी कारण से अहोई अष्टमी के दिन लोग संतान प्राप्ति के लिए देश विदेश से यहां आकर स्नान करते हैं।

राधा कुंड स्नान 2024 तिथि (Radha Kund Snan 2024 Date)

24 अक्टूबर 2024

राधा कुंड स्नान 2024 शुभ मुहूर्त (Radha Kund Snan 2024 Shubh Muhurat)

राधा कुंड अर्ध रात्रि स्नान मुहूर्त - 24 अक्टूबर को रात 11 बजकर 40 मिनट से 25 अक्टूबर की रात 12 बजकर 29 मिनट तक

अष्टमी तिथि प्रारम्भ -  रात 1 बजकर 18 मिनट से  (24 अक्टूबर 2024)

अष्टमी तिथि समाप्त - अगले दिन रात 1 बजकर 58 मिनट तक (25 अक्टूबर 2024)


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.