Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कल झण्डेवाला देवी मंदिर में की गई थी सामूहिक पूजन की व्यवस्था, देखें तस्वीरें
Karwa Chauth 2024
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ का त्योहार (Karwa Chauth Festival) हमारे देश व विदेशों में रहने वाले हिंदुओं द्वारा बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिये यह व्रत रखती है। प्रात: सूर्योदय से पूर्व उठकर कुछ हल्का नाश्ता लेकर सारा दिन उपवास रखती हैं।
दिन भर जलपान भी नहीं करतीं। सांय काल अपनी अपनी प्रचलित विधि से पूजा करके रात्रि चंद्रमा को अर्घ देकर पति द्वारा जल पिलाए जाने के उपरांत व्रत खोलती हैं। कल झण्डेवाला मंदिर द्वारा सायं 4-00 बजे सामूहिक पूजन की व्यवस्था की गई थी।
मंदिर द्वारा सौभाग्यवती माता-बहनों को निशुल्क मेहंदी लगाने का कार्यक्रम गत दो दिन तक चला। मंदिर में आने वाली महिलाओं को उपहार स्वरुप श्रृंगार का सामान दिया गया। कल सायं काल मंदिर में पूजा के पश्चात यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ था।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know