Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन झण्डेवाला देवी मंदिर में की गई मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना
Shardiya Navratri 2024 |
Shardiya Navratri 2024: नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झण्डेवाला देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा देवी जी की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l मां चंद्रघंटा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
झण्डेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल तथा देश विदेश के टी.वी. चैनलों के प्रतिनिधि इस महोत्सव का सीधा प्रसारण करते हैं। जिसे देश विदेश मैं रहने वाले करोड़ो भक्त अपने घर मे बैठे अपने टेलीविजन द्वारा मां झण्डेवाली के दर्शन करते हैं।
डिस्पेंसरी मे एलोपेथी, होम्योपैथी, प्राकृतिक एंव आयुर्वेदिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है। जहां दक्ष डॉक्टर हर समय तैनात रहते हैं। वहीं प्रातः काल 10.00 बजे से रात्री 10.00 बजे तक हजारों बहनो को निःशुल्क मेहंदी लगाई गई।
भक्तो की सुविधा के लिए मदर डेयरी द्वारा विशेष छूट के साथ अपने उत्पादों के लिए स्टाल लगाया गया है। जहां पर भक्तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल, वेबसाईट, फेसबुक पर किया जाता है।
स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए पूरे मेला परिसर में तीन बार सफाई की जाती है। वहीं कल चौथे दिन माँ के तीसरे स्वरूप मां कूष्मांडा देवी जी की पूजा-अर्चना की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know