Shardiya Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन झण्डेवाला देवी मंदिर में की गई मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना
Shardiya Navratri 2024
Shardiya Navratri 2024: नई दिल्ली स्थित प्राचीन शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर (Jhandewala Devi Temple) मे शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां भगवती के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा (Goddess Kushmanda) देवी की पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई।
इसके साथ ही तृतिया तिथि दो दिन होने के कारण आज भी मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। मां चंद्रघंटा भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।आज रविवार की छुट्टी होने के कारण मंदिर में बहुत भीड थी। दर्शनार्थियों की लम्बी लम्बी लाईनें मां भगवती के जयघोष के साथ चलती रहीं।
मंदिर के सेवादार आने वाले भक्तों के मार्गदर्शन में व्यस्त दिखे। इस महोत्सव का सीधा प्रसारण देश-विदेश के टीवी चैनलों द्वारा किया जाता है। इससे देश विदेश में रहने वाले करोड़ो भक्त अपने घर मे बैठे अपने टेलीविजन द्वारा मां झण्डेवाली के दर्शन का आनंद उठाते हैं।
इसका पूरा प्रबंधन मंदिर के प्रचार विभाग द्वारा किया जाता है। भक्तो की सुरक्षा हेतु मंदिर एवं पूरे मेला परिसर में 260 सी सी टी वी कैमरे लगाए गए हैं। जिनकी निगरानी मंदिर के सुरक्षा विभाग के सेवादार एवं पुलिस अधिकारी करते हैं।
आवश्यक घोषणाओ के लिए मेला क्षेत्र में लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर में डिस्पेंसरी की व्यवस्था है जहां दक्ष डाक्टर जांच कर के निःशुल्क दवा देते हैं।
प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल, वेबसाईट, फेसबुक पर किया जाता है l कल पांचवें दिन मां के चौथे स्वरूप मां स्कंदमाता देवी की पूजा – अर्चना की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know