Header Ads

Chaitra Navratri 2025: झण्डेवाला देवी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के लिए किए गए हैं इस बार ये बड़े इंतजाम

chaitra navratri 2025 this time these big arrangements have been made for chaitra navratri in jhandewala devi temple
Chaitra Navratri 2025

Chaitra Navratri 2025: प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र पर्व कल 30. 03. 2025 से आरंभ हो कर 06. 04. 2025 तक बडी धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस अवसर के लिये सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। किसी प्रकार का प्रसाद अथवा अन्य भेंट चढाने की मनाही रहेगी। 

हर व्यक्ति को उचित शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। मंदिर में प्रत्येक प्रवेश द्वार पर चरण पादुका स्टैंड बनेंगे जहां भक्त अपने जूते चप्पल रख सकेंगे। आने वाले भक्तों के वाहन खड़े करने के लिये चार स्थानो पर निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। 

आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुऐ 260 सी सी टी वी कैमरे लगाये गये हैं। जिनकी निगरानी पुलिस के सहयोग से विशेष रूप से बने एक कंट्रोल रूम से की जाएगी। नवरात्र के समय हर वर्ष अलग-अलग स्थानों से भक्त मां की ज्योत लेने आते हैं, उनकी हर प्रकार की सुविधा का प्रबंध मंदिर की ओर से किया जाता है।   




कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.