Chaitra Navratri 2025: झंडेवाला देवी मंदिर मे की गई पूरे विधि-विधान से मां कात्यानी की पूजा-अर्चना
![]() |
Chaitra Navratri 2025 |
Chaitra Navratri 2025: शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर मे आज चैत्र नवरात्र के पांचवे दिन मां के छठ्वें स्वरूप “कात्यायनी‘’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना की गई। इनका वाहन सिंह है। विश्व प्रसिद्ध महर्षि कात्या ने भगवती जगदंबा की उपासना करते हुए बहुत वर्षो तक कठोर तपस्या की।
उनकी इच्छा थी की मां भगवती उनके घर पुत्री रूप के जन्म ले, उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और मां कात्यायनी स्वरूप मे उनके घर उत्पन्न हुई। मंदिर में पेयजल की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। लाइनों में खड़े भक्तों को अंतिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति की जाती है।
पंक्तियों मे खड़े भक्तों के लिए मधुर भक्ति गीत – संगीत की स्वर लहरियां गूंजती रहती है। जिससे भक्तों का उत्साह बना रहे। प्रत्येक जूता स्टैंड और मंदिर के प्रवेश द्वार पर भक्तो के हाथो को सैनेटाईज करने की व्यवस्था की गई है।प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल, वेबसाईट व फेसबुक पर किया गया।
आज मंदिर में प्रात 9-00 बजे से रात्रि देर तक विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा महामाई का गुणगान किया गया। मैट्रो स्टेशन से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए निशुल्क ई-रिक्शाओं की व्यवस्था की गई है, जिस का भक्तजन भरपूर उपयोग कर रहे हैं।
कल छठे दिन माँ के सातवें स्वरूप माँ कालरात्रि देवी जी की पूजा-अर्चना की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know