Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन झण्डेवाला देवी मंदिर में की गई मां कात्यायनी देवी की विधिवत पूजा-अर्चना

Shardiya Navratri 2025 On the seventh day of Sharadiya Navratri, Goddess Katyayani was worshipped at the Jhandewala Devi Temple.
Shardiya Navratri 2025

Shardiya Navratri 2025: शक्तिपीठ झंडेवाला देवी मंदिर (Jhandewalan Devi Mandir) मे आज शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन मां के छठे स्वरूप “कात्यायनी‘’ देवी (Goddess Katyayani) जी का श्रृंगार व पूजा अर्चना की गई। इनका वाहन सिंह है। विश्व प्रसिद्ध महर्षि कात्या ने भगवती जगदंबा की उपासना करते हुए बहुत वर्षो तक कठोर तपस्या की।

उनकी इच्छा थी की मां भगवती उनके घर पुत्री के रूप मे जन्म ले। उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और मां ने कात्यायनी देवी के स्वरूप मे उनके घर जन्म लिया। भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। लाइनों में खड़े भक्तों को  पेयजल की आपूर्ति की जाती रही। 

वहीं पंक्तियों मे खड़े भक्तों के लिए मधुर भक्ति गीत – संगीत की स्वर लहरियां गूंजती रहती है जिससे भक्तों का उत्साह बना रहे। प्रत्येक जूता स्टैंड और मंदिर के प्रवेश द्वार पर भक्तो के हाथो को सैनेटाईज करने की व्यवस्था की गई है।

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल, वेबसाईट व फेसबुक पर किया जा रहा है। आज मंदिर में प्रात: 9-00 बजे से रात्रि देर तक विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा महामाई का गुणगान किया गया।

मैट्रो स्टेशन से आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए निशुल्क ई-रिक्शाओं की व्यवस्था की गई है जिसका भक्तजन भरपूर उपयोग कर रहे हैं।

कल आठवें दिन मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की जाएगी l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ