Header Ads

Chaitra Navratri 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव की तैयारियां हुईं शुरू

chaitra navratri 2024 preparations for vasantik navratri festival started in jhandewala devi temple

Chaitra Navratri 2024: प्राचीन एतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर (Jhandewala Devi Mandir) में वासंतिक नवरात्र (Vasantik Navratri) महोत्सव  मंगलवार 9.4.2024 से  17.4.2023 तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। 

इस अवसर पर साधारणतः लाखों भक्त मां झंडेवाली देवी जी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हैं। इस बार भी मंदिर द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के सारे प्रबंध किए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri Significance: जानिए क्या है चैत्र नवरात्रि का महत्व    

रानी झांसी मार्ग,  देश बंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय साइड से मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा। भक्त मां के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे। जहां उन्हे मां के भंडारे का प्रसाद दिया जाएगा। 

मंदिर में चुन्नी, फूल माला या किसी भी प्रकार के प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था नही है। कोई भक्त बाहर की कोई वस्तु लेकर न आए।      

नवरात्र से दो-तीन दिन पहले से अनेक स्थानों के मंदिरो से भक्तजन ज्योत लेने आते हैं। उनके ठहरने , भोजन प्रसाद आदि की सभी सुविधाएं मंदिर की ओर से प्रदान की जाती है।

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri Puja Vidhi: जानिए क्या है चैत्र नवरात्रि की संपूर्ण पूजा विधि

नव संवत के स्वागत हेतु भक्तों में वितरण हेतु 10 हजार भगवा पताकाएं बांटने की भी व्यवस्था की गई है। ताकि भक्तजन अपने घरों पर पताका फहरा सकें।

प्रात: 4-00 बजे व सांय 7-00 बजे मां की आरती व विभिन्न कीर्तन मंडलियां भवन प्रांगण में मां का गुणगान करेंगे। सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण  मंदिर द्वारा यू-टयूब व फेसबुक पर किया जाएगा।      

 सुरक्षा के लिये मंदिर परिसर व बाहर 235 सी सी टी वी कैमर लगाये गये हैं और मंदिर के सुरक्षा कर्मी व पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।        

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.