Header Ads

Chaitra Navratri 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में आज की गई सब की मनोकामना पूरी करनेवाली "मां महागौरी" की पूजा - अर्चना

Chaitra Navratri 2024 Worship of Goddess Mahagauri was done today in Jhandewala Devi Temple
Chaitra Navratri 2024

Chaitra Navratri 2024: नई दिल्ली स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में आज वासंतिक नवरात्र के आठवें दिन मां के आठवें स्वरूप “मां महागौरी’’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई।


ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में आज की गई सर्वकष्ट हरने वाली देवी मां "कालरात्रि" की पूजा - अर्चना

इनका वर्ण पूर्णता गौर है l इनके गौरवर्ण की उपमा शंख चंद्र और कुंद के फूल से की जाती है। इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गई है। इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं। इनकी चार भुजाएं हैं। इनका वाहन वृषभ है।  


आज मंदिर में सेवादारो द्वारा कन्या पूजन बड़ी धूमधाम और विधि पूर्वक किया गया। सभी कन्याओ को पूजन के बाद भेंट और नकद राशि दी गई। 


ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2024 Date and Time: जानिए हनुमान जयंती 2024 में कब है और क्या है हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त

आज दिनभर मंदिर में अपार भीड़ रही। भक्तों के लिए मंदिर सारी रात खुला रहेगा। अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे की जाएगी।


जिसका सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। जागरण समाप्ति के पश्चात आरती व कन्या पूजन किया जाएगा। भक्तों का ऐसा विश्वास है की आज के दिन मां झण्डेवाली से सच्चे ह्रदय से मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.