Chaitra Navratri 2024: झण्डेवाला देवी मंदिर में आज की गई सर्वकष्ट हरने वाली देवी मां "कालरात्रि" की पूजा - अर्चना
Chaitra Navratri 2024 |
Chaitra Navratri 2024: वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन आज आदि शक्तिपीठ झण्डेवाला देवी मंदिर में मां के सातवें स्वरूप – मां "कालरात्रि" देवी की पूजा – अर्चना व श्रृंगार विधिवित किया गया। मां का यह स्वरूप अति भयावय है किंतु यह अपने उपासकों को सदैव शुभ फल देने वाला है l दुष्ट, दानव, दैत्य, भूत, प्रेत इनके स्मरण मात्र से ही भयभीत होकर भाग जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2024: वासंतिक नवरात्रि के छठे दिन झण्डेवाला देवी मंदिर में की गई मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना
प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल व फेसबुक पर किया गया। आज मंदिर प्रांगण में विभिन्न भजन गायकों द्वारा अपने साथियों के साथ मां का गुणगान किया गया।
ये भी पढ़ें- Ram Navami Puja Vidhi: यहां जानें रामनवमी की संपूर्ण पूजा विधि
ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था का हजारों भक्त लाभ उठा रहे हैं। जिससे उन्हे लाइनों में प्रतीक्षा नही करनी पड़ती मंदिर में दर्शन की उत्तम वयवस्था, सुन्दर साफ-सफाई, भव्य सज्जा और सेवादारों के स्नेह भाव से प्रभावित होकर हर वर्ष भक्तों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है।
कल अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। जागरण मंदिर के प्रांगण मे संपन्न होगा और वहीं कल मां के आठवें स्वरूप “मां महागौरी’’ की पूजा अर्चना की जाएगी l
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know