Vijayadashami Puja Vidhi: यहां जानें विजयदशमी की संपूर्ण पूजा विधि
Vijayadashami Puja Vidhi |
विजयदशमी की पूजा विधि (Vijayadashami Puja Vidhi)
1. विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा को विशेष महत्व दिया जाता है। इसी कारण से विजयदशमी पर श्रत्रिय विशेष रूप से अपने शस्त्रों की पूजा करते हैं।
2. इस दिन सबसे पहले अपने सभी शस्त्रों को एक साफ जगह पर लाल कपड़े बिछाकर रखें और उसके बाद इन पर गंगाजल का छिड़काव करके इन्हें शुद्ध और पवित्र कर लें।
3.उसके बाद अपने सभी शस्त्रों हल्दी, चंदन और कुमकुम का तिलक करें। तिलक के बाद अपने शस्त्रों पर फूल चढ़ाएं।
ये भी पढ़ें- Vijayadashami 2024 Date and Time: विजयदशमी 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और विजयदशमी की कथा
4.उसके बाद अपने शस्त्रों पर शमी के पत्ते चढ़ाएं। शमी के पत्तों को विजयदशमी के दिन अधिक महत्व दिया जाता है और शस्त्रों पर शमी के पत्ते चढ़ाने अत्यंत ही शुभ माने जाते हैं।
5. इस दिन शमी के पेड़ की पूजा अवश्य करें और भगवान श्री राम से अपने मंगल की कामना करें और अंत में अपने शस्त्रों को उनके ही स्थान पर रख दें।
कोई टिप्पणी नहीं
If you have and doubts. Please Let Me Know