Header Ads

स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में रोना, शुभ या अशुभ

 

Swapna Shastra Sapne Me Rona Hindi Weeping In A Dream
 Sapne Me Rona

Swapna Shastra- Sapne Me Rona: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में होने वाली घटनाएं वास्तविक जीवन पर भी प्रभाव डालती है। यदि आप सपने में रोते हैं या फिर किसी और को रोते हुए देखते हैं तो इसका असर आपकी असल जिंदगी पर भी पड़ सकता है। जिसका फल शुभ या अशुभ दोनों तरह का हो सकता है तो चलिए जानते हैं कैसा होता है सपने में रोना शुभ या अशुभ (Sapne Mein Rona Shubh Ya Ashubh)

सपने में खुद को रोते हुए देखना (Sapne Mein Khud Ko Rote Hue Dekhna)

यदि आप सपने में स्वंय को रोते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपकी सभी परेशानियां जल्द ही समाप्त हो जाएंगी। वहीं दूसरी ओर यह सपना आपके मान- सम्मान में वृद्धि करने वाला भी माना जाता है। इसलिए सपने में स्वंय को रोता हुआ देखना बहुत ही शुभ और अच्छा सपना माना जाता है।

ये भी पढ़ें-

सपने में किसी और को रोता हुआ देखना (Sapne Me Kisi Or Ko Rote Dekhna)

अगर आप सपने में किसी और को रोता हुआ देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना बताता है कि आप वास्तविक जीवन में बहुत दुखी हैं और आप किसी का साथ चाहते हैं। जो आपको आपके इस दुख से बाहर निकाल सके। इसलिए सपने में किसी और को रोता हुआ देखना न तो शुभ सपना माना जाता है और न हीं अशुभ सपना माना जाता है। 


सपने में भाई को रोता देखना (Sapne Mein Bhai Ko Rota Dekhna)

यदि आप सपने में अपने भाई को रोता हुआ देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक बहुत ही अशुभ सपना माना जाता है। यह सपना बताता है कि आने वाले समय में भावनात्मक रूप से आपके ऊपर कोई बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए यदि आप इस तरह का कोई सपना देखते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए और भावनात्मक रूप से आपको स्वंय को मजबूत बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- स्वप्न शास्त्र: जानिए कैसा होता है सपने में बारिश देखना, शुभ या अशुभ

सपने में मृत परिजन को रोते देखना (Sapne Me Mrit Parijan Ko Rote Dekhna)

अगर आप सपने में अपने किसी मृत परिजन को रोते हुए देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह सपना एक अच्छा सपना नहीं माना जाता है। इस सपने के अनुसार आपके पितृ आपसे खुश नहीं हैं या फिर उन्हें मुक्ति नहीं मिली है या आपसे किसी प्रकार का कोई भूल चूक हुई है। इसलिए अपने पित्तरों का तर्पण और श्राद्ध अवश्य करें। जिससे आपको अपने पित्तरों का साथ और आर्शीवाद प्राप्त हो सके।  

ये भी पढ़ें- स्वप्न शास्त्र: सपने में पानी देखना आपको देता है भविष्य के ये संकेत, जाने यहां

सपने में किसी औरत को रोते देखना (Sapne Mein Kisi Aurat Ko Rote Dekhna)

यदि आप सपने में किसी परिचित औरत को रोते हुए देखते हैं तो यह सपना एक अच्छा सपना माना जाता है। इस सपने के अनुसार आने वाले समय में आपको मान- सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। वहीं यदि आप किसी अनजान औरत को रोते हुए देखते हैं तो आपको सर्तक होने की आवश्यकता है। इस सपने के अनुसार आपको आने वाले समय में स्वास्थय संबंधी परेशानी या फिर धन हानि हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.