Header Ads

Hanuman Puja 2024 Kab Hai: हनुमान पूजा 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और हनुमान पूजा की कथा

hanuman puja 2024 kab hai diwali hanuman puja time hanuman puja story
Hanuman Puja 2024 Kab Hai

Hanuman Puja 2024 Kab Hai: श्री राम भक्त हनुमान जी के जन्म को लेकर विद्वानों के मत अलग-अलग हैं। उत्तर भारतीय विद्वानों के अनुसार हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था, तो वहीं दक्षिण भारतीय विद्वानों के अनुसार हनुमान जी का जन्म नर्क चतुर्दशी (Narak Chaturdashi) के दिन यानी कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन हुआ था। इसलिए इस दिन को दक्षिण भारत में हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं हनुमान पूजा 2024 में कब है (Hanuman Puja 2024 Mein Kab Hai), हनुमान पूजा का शुभ मुहूर्त (Hanuman Puja Shubh Muhurat) और हनुमान पूजा की कथा (Hanuman Puja Story)


हनुमान पूजा 2024 तिथि (Hanuman Puja 2024 Date)

30 अक्टूबर 2024

हनुमान पूजा 2024 शुभ मुहूर्त (Hanuman Puja 2024 Shubh Muhurat)

दीपावली हनुमान पूजा मुहूर्त - 30 अक्टूबर 2024 को रात 11 बजकर 39 मिनट से अगले दिन 31 अक्टूबर 2024 को रात 12 बजकर 31 मिनट तक

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - दोपहर 1 बजकर 15 मिनट से (30 अक्टूबर 2024)

चतुर्दशी तिथि समाप्त -अगले दिन दोपहर 3 बजकर 52 मिनट तक (31 अक्टूबर 2024)


ये भी पढ़ें- Significance of Kali Puja: यहां जानें काली पूजा का महत्व

हनुमान पूजा की कथा (Hanuman Puja Ki Katha)

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान हनुमान का जन्म अंजनेरी पर्वत पर हुआ था। हनुमान जी की माता का नाम अंजना है जो पहले एक दिव्य अप्सरा थीं, जिनका जन्म संत अंगिरा के श्राप के बाद पृथ्वी पर हुआ था और हनुमान जी के पिता का नाम केसरी हैं जो बृहस्पति के पुत्र हैं और सुमेरु राज्य के राजा थे। अंजना ने संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव की 12 वर्षों तक तपस्या की थी। 

उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें एक पुत्र का वरदान दिया। भगवान शिव ने एक संत का भेष धारण किया और वे हनुमान के जन्म पर उन्हें आशीर्वाद देने और उन्हें "मारुति" नाम देने आए थे। केसरी और अंजना के अलावा भगवान हनुमान को पवन पुत्र भी माना जाता है। 


कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.