Header Ads

When is Navpatrika Puja in 2024: नवपत्रिका पूजा 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और कैसे मनाया जाता है नवपत्रिका पूजा का त्योहार

When is Navpatrika Puja in 2024:  नवपत्रिका पूजा 2024 में कब है, जानिए शुभ मुहूर्त और कैसे मनाया जाता है नवपत्रिका पूजा का त्योहार
When is Navpatrika Puja in 2024

When is Navpatrika Puja in 2024: नवरात्रि की सप्तमी तिथि को नवपत्रिका की पूजा की जाती है। इस नवपत्रिका को तैयार करने में नौ अलग-अलग तरह की पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है। महासप्तमी के दिन नवपत्रिका की पूजा का खास महत्व होता है। क्योंकि नवपत्रिका को मां दुर्गा के स्वरूपों का प्रतीक माना जाता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं नवपत्रिका पूजा 2024 में कब है (Navpatrika Puja 2024 Mein Kab Hai), नवपत्रिका पूजा का शुभ मुहूर्त (Navpatrika Puja Ka Shubh Muhurat) और कैसे की जाती है नवपत्रिका पूजा (How to Celebrate Navpatrika Puja)


नवपत्रिका पूजा 2024 तिथि (Navpatrika Puja 2024 Date)

10 अक्टूबर 2024

नवपत्रिका पूजा 2024 शुभ मुहूर्त (Navpatrika Puja 2024 Shubh Muhurat)

नवपत्रिका के दिन अरुणोदय - सुबह 5 बजकर 55 मिनट (10 अक्टूबर 2024)

सप्तमी तिथि प्रारम्भ - दोपहर 12 बजकर 14 मिनट से (9 अक्टूबर 2024)

सप्तमी तिथि समाप्त - अगले दिन दोपहर 12 बजकर 31 मिनट तक (10 अक्टूबर 2024)


कैसे मनाई जाती है नवपत्रिका पूजा (How to Celebrate Navpatrika Puja) 

नवपत्रिका पूजा महा सप्तमी के दिन की जाती है। बिल्व वृक्ष की शाखा सहित नौ पौधों के समूह को नवपत्रिका के रूप में पूजा जाता है और इसमें देवी दुर्गा का आह्वान किया जाता है। नवपत्रिका को जल से औपचारिक स्नान कराकर शुद्ध किया जाता है। नवपत्रिका को लाल या नारंगी रंग के कपड़े से सजाया जाता है और देवी दुर्गा की मूर्ति के बगल में रखा जाता है। 'महास्नान' महा सप्तमी पूजा का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है।

दर्पण को इस प्रकार रखा जाता है कि उसमें देवी दुर्गा का प्रतिबिंब दिखाई दे। देवी दुर्गा के प्रतिबिंब को औपचारिक स्नान कराया जाता है। 'प्राण प्रतिष्ठा' का समारोह वहां किया जाता है जहां देवी दुर्गा की मूर्ति को प्रतिष्ठित किया जाता है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद एक विस्तृत षोडशोपचार पूजा होती है। जहां देवी दुर्गा की पूजा सोलह विभिन्न पूजा सामग्रियों के साथ की जाती है।



कोई टिप्पणी नहीं

If you have and doubts. Please Let Me Know

Blogger द्वारा संचालित.